रक्तदान शिविर में 73 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री महंत इंदिरेश अस्पताल देहरादून के सहयोग से कोटद्वार स्थित श्री गुरू राम राय पैरामेडिकल कालेज में गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कैम्प में लोगों ने रक्तदान कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाई। शिविर में 73 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में 21 युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया।
शिविर का शुभारंभ आधारशिला रक्तदान समूह के प्रमुख दलजीत सिंह और गोविन्द डंडरियाल ने किया। प्राचार्य डॉ. गिरीश उनियाल ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान कर हम किसी की जिंदगी बचा सकते हैं। इसलिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान से मनुष्य के शरीर को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता। इसलिए हमें अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र दिये गये। रक्तदान शिविर के संचालन में अस्पताल की डा. ऋतु यादव, कोर्डिनेटर अमित, मोहित, राजेश आदि ने सहयोग दिया। इस मौके पर प्रदीप बडोला, धीरेंद्र रतूड़ी, डा. ऋतु यादव, राज बमराड़ा, मीनाक्षी थपलियाल, हिमांशु द्विवेदी, इंदु ध्यानी, ऋतु उनियाल, शिवी शर्मा आदि मौजूद रहे।