पिरान कलियर: मेरठ से उर्स में आए दंपती का गोद लिया दो महीने का बेटा लापता, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
रुड़की, एजेंसी। सालाना उर्स में आई एक महिला जायरीन का गोद लिया हुआ दो माह का बेटा संदिग्ध हालात में लापता हो गया। पुलिस और परिजनों ने बच्चे की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं, बच्चे के चोरी होने की आशंका जताई जा रही है। उधर, पुलिस बच्चे की तलाश के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है।
मेरठ के श्यामनगर निवासी अशरफ अपनी पत्नी सोनी और रिश्तेदारों के साथ बुधवार को साबिर पाक के सालाना उर्स में आए हुए थे। परिवार रैन बसेरे में ठहरा हुआ था। बृहस्पतिवार दोपहर करीब एक बजे बच्चे की मां पास में रस्सी पर कपड़े सुखाने और पिता खाना लेने के लिए चला गया। जब सोनी वापस आई तो रिहान गायब था। सोनी ने उसकी आसपास तलाश की लेकिन पता नहीं चल पाया।
इस बीच अशरफ भी खाना लेकर रैन बसेरे में आया तो उसे यह पता चला तो उसके होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने बच्चे की तलाश के लिए दरगाह क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। वहीं, बच्चे के चोरी होने की आशंका जताई जा रही हैं। एसओ जहांगीर अली ने बताया कि दंपती ने बताया कि उन्होंने अपने रिश्तेदार से दो माह पूर्व ही बच्चा गोद लिया था। बताया कि बच्चे की गहनता से तलाश की जा रही है।