उत्तराखंड

मैक डोनाल्ड की फ्रेंचाइजी देने का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। मैक डोनाल्ड और केएफसी की फ्रेंचाइजी देने के लिए फर्जी साइट बनाकर करोबारी को 350 लाख रुपये का चुना लगाने वाले गैंग साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन टीम ने खुलासा कर दिया। एसटीएफ की मदद से टीम ने गैंग के 40आरोपी गिरफ्तार किए हैं। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर घटना के खुलासे की जानकारी दी। इसी तरह नेहरू मार्ग, आशुतोष नगराषिकेश के पेट्रोप पंप व्यवसायी प्रशांत जमदग्नि चूना लगाया। उन्होंने मैक डोनाल्ड रेस्टोरेंट कंपनी की फ्रेंचाइजी लेनी चाही। इसके लिए बीते दस जनवरी को गूगल पर सर्च किया। गूगल परूूू़उबकवदंसकेचंतजदमत़बवउ नाम से साइट मिली। इस पर फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन किया। 16 जनवरी को तरुण जायसवाल नाम के व्यक्ति ने फोन किया। उसने खुद को कंपनी का रिलेशन मैनेजर बताया। कहा किाषिकेश में फ्रेंचाइजी खोलने के लिए उनका आवेदन स्वीकार हो गया है। इसके बाद दस्तावेज जमा कराने को कहा गया। सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के लिए 2़65 लाख रुपये जमा कराए गए। यह रकम जमा की तो भारत सरकार की एनओसी के नाम पर 9़14 लाख रुपये जमा कराए गए। इसके बाद बीते सात फरवरी को साइट निरीक्षण के लिए 11 सदस्यीय टीम भेजने का झांसा देकर 23़60 लाख रुपये जमा कराए गए। रकम जमा करने के बात तय तिथि पर निरीक्षण के लिए कोई टीम नहीं पहुंची। इस दौरान जिन लोगों से फोन पर बात हुई, पीड़ित ने उन्हें फोन लगाया। वह नंबर बंद आए। दोनों मामलों में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन टीम ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर की। इस दौरान आरोपी सनी कुमार वर्मा निवासी न्यू कलोनी थाना मालसलामी पटना बिहार, सूरज कुमार वर्मा निवासी न्यू कलोनी, मालसलामी पटना बिहार, सनी कुमार निवासी गुल मैया सबलपुर पटना बिहार और चंदन कुमार उर्फ विकास निवासी जमुनापुर, चाईटोली पटना बिहार को बिहार गिरफ्तार किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!