कोटद्वार-पौड़ी

आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की 

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से सड़कों पर आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिलवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इन पशुओं के कारण शहर में जहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। वहीं सड़कों पर जाम लगने से राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आवारा पशुओं के आतंक के कारण लोगों में डर बना हुआ है।
मंगलवार को तहसील में पहुंचे शांति देवी, राम प्रकाश व मोहन सिंह ने उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा को ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि शहर में लगातार बेसहारा पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। आए दिन राहगीरों पर पशु हमला कर रहे हैं। शहर की मुख्य सड़कों पर पशुओं के झुंड दिनभर घूमते रहते हैं। ऐसे में यातायात व्यवस्थाएं प्रभावित होने लगी है। कई बार पशु दोपहिया वाहन चालकों पर भी हमला कर देते हैं। ये जानवर खेतों में घुसकर फसल को नष्ट कर रहे हैं वहीं सड़क पर चलने वालों के लिए भी खतरा बन गए हैं। इन जानवरों के सड़क पर रहने से जाम की समस्या भी रहती है। शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है। प्रशासन को बेसहारा पशुओं के संरक्षण की बेहतर व्यवस्था करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!