सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में हिमानी व कसक रहे अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार:
कोटद्वार खंड दुगड्डा की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में हिमानी व कसक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार के सभागार में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 11 संकुलों ने प्रतिभग किया। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि पीटीए अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल व विकास खंड दुगड्डा के एडीओ पंचायत ज्योतिष चंदोला ने खिलाड़ियों को जीवन में आगे बढ़ने की सीख दी। कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग करना चाहिए। आज कई युवा खेल के क्षेत्र में आगे बढ़कर अपने देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। इस दौरान आयोजित सामान ज्ञान प्रतियोगिता मध्यमिक वर्ग में हिमानी, जूनियर वर्ग में कसक, निबंध प्रतियोगिता माध्यमिक वर्ग में अमन, जूनियर वर्ग में विपुल, पेंटिग प्रतियोगिता माध्यमिक वर्ग में हर्षित वर्मा, जूनियर वर्ग में सहेल व भाषण प्रतियोगिता में संध्या ने प्रथम स्थान प्रप्त किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य राकइका कोटद्वार सुनीता मधवाल, प्रधानाचार्य राकइका लालपानी वंदना भारद्वाज, रेनू नेगी, विजेंद्र नेगी, नरेन्द्र अग्रवाल, उमा बुडाकोटी, सुधीर अग्रवाल, विकास आदि मौजूद रहे। मंच संचालन डा.पदमेश बुड़ाकोटी ने किया।