पीआरडी के जवानों ने उठाई समस्याओं के निराकरण की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान ललित सिंह को जिलाध्यक्ष घोषित किया गया। इस मौके पर पीआरडी जवानों ने 365 दिन ड्यूटी देने, पीएफ, एसआई सहित वेतन में बढ़ोतरी, ड्यूटी से वंचित जवानों की लिस्ट निदेशालय को देने, समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग उठाई गई। इस मौके पर संपूर्ण सिंह, अशोक कुमार, दिनेश पाल, अरविंद रावत, निकेश नेगी, पंकज, प्रदीप, प्रवीन थपलियाल आदि शामिल रहे।