जिला योजना में मिले धन को समय पर करें खचर्रू डीएम
-31 दिसम्बर तक विभागों द्वारा धनराशि व्यय न की गई तो वापस ली जाएगी यह धनराशि
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। जिला योजना की बैठक के दौरान जिलाधिकारी ड़ सौरभ गहरवार ने समय पर धनराशि खर्च न करने वाले विभागीय अफसरों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि जिला योजना में मिले धन को समय पर खर्च किया जाए। 31 दिसम्बर तक विभागों द्वारा धनराशि व्यय न की गई तो यह धनराशि वापस ली जाएगी।
कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने वित्तीय सत्र आधा बीत जाने के बाद भी कई विभागीय अधिकारियों द्वारा जिला योजना से आवंटित धनराशि खर्च न करने पर नाराजगी जताई गई। विभागवार समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने ऐसे अफसरों को फटकार लगाते हुए कहा कि आवंटित धनराशि विभागों द्वारा तय लक्ष्यों के सापेक्ष खर्च की जाए। जबकि कार्य पूर्ण होने पर उपयोगिता प्रमाणपत्र भी अनिवार्य रूप से अर्थ एवं संख्या कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए। कहा कि बजट खर्च न करने वाले संबंधित विभागीय अधिकारियों की जवाबदेही भी तय की जाएगी। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों के लिए जो भी धनराशि आवंटित है उसका लाभ आम जनमानस को पहुंचाने के लिए समय पर बजट खर्च करें। ऐसे विभाग जिनका बजट अभी पूर्ण खर्च नहीं हुआ एवं वह नए बजट की मांग कर रहे हैं, उन्हें पहले पूर्व में जारी बजट को खर्च करना होगा। कहा कि जिन विभागों ने निर्गत धनराशि व्यय कर ली है उनका उपयोगिता प्रमाणपत्र जिला अर्थ एवं संख्या कार्यालय को उपलब्ध करवाया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, परियोजना अधिकारी विमल कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संदीप भट्ट, अपर जिला संख्याधिकारी सतेंद्र सैनी, जिला उद्यान अधिकारी योगेन्द्र चौधरी, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड़ विमल सिंह गुंसाई, जिला सहायक निबंधक रणजीत सिंह राणा, महाप्रबंधक उद्योग केंद्र महेश प्रकाश आदि मौजूद थे।