ट्रैपिंग कैमरे में कैद हुआ बाघ, ग्रामीणों में दहशत
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नैनीडांडा के बैडहाट मोछण में वन विभाग के ट्रैपिंग कैमरे में बाघ कैद हो गया। साथ ही विभागीय जांच में ये भी पता चला है कि नैनीडांडा भैड़गांव में जिस बाघ ने 15 अप्रैल 2023 को हमला कर एक व्यक्ति को मार दिया था यह वहीं बाघ है। इससे विभाग की मुश्किलें और बढ़ गई है। बाघ ने विगत 3 अक्तूबर को बैडहाट मोछण में जंगल में घास लेनी गई महिला को भी मार दिया था। तब से नैनीडांडा के मोछण में विभागीय टीम सहित ट्रैक्यूलाइज टीम ने भी डेरा डाला हुआ है। लेकिन अभी तक टीम बाघ को पकड़ नहीं पाई है, जिस कारण ग्रामीण दहशत में है।
गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ स्वनिल अनिरुद्ध ने बताया कि बाघ के यहां फूट प्रिंट मिले हैं। अब ट्रैपिंग कैमरे में कैद हुआ बाघ वही जिसने 15 अ्प्रैल को भैडगांव में भी हमला किया था। विभाग ने बाघ की दोनों फोटो को मिलान किया है। इसके बाद इस नतीजे पर पहुंचा गया है। डीएफओ ने बताया कि यहां सक्रिय बाघ आसान शिकार कर रहा है और उसकी उम्र भी करीब 12 साल के आसपास है। ट्रेंक्यूलाइज टीम क्षेत्र में नजर बनाए हुई है। बाघ की दहशत के कारण जहां इस क्षेत्र के आस-पास के स्कूल बीती 4 अक्तूबर से बंद चल रहे है वहीं स्थानीय ग्रामीणों की दिनचर्या भी पटरी से उतरी हुई है। ग्रामीण अपने रोजमर्रा के कामों को दहशत के कारण नहीं कर पा रहे है। नैनीडांडा-हल्दूखाल मोटर मार्ग पर छ: बजे बाद दोपहिया वाहनों की आवाजाही को बंद किया हुआ है।