गांव में बनी है गुलदार की धमक, दहशत में ग्रामीण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : चौबट्टाखाल तहसील के अंतर्गत ग्रामसभा कठूली, घरतोली सहित कई अन्य गांव में गुलदारों की धमक बनी हुई है। हालात यह है कि शाम ढलते ही ग्रामीणों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामसभा घरतोली के ग्राम मरड़ा में कुछ दिन पूर्व गुलदार ने महिला पर हमला किया था।
ग्राम कठूली, मंजूली, तछवाड़, भरपूर, सकिंडा, घरतोली गांव में लगातार गुलदार की धमक बढ़ती जा रही है। दोपहर के समय ही गुलदार ग्रामीणों को खेतों में घूमता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में सबसे अधिक खतरा बच्चों व बुजुर्गों को बना हुआ है। मंजूली गांव निवासी संदीप नेगी ने बताया कि गांव में करीब दो से तीन गुलदार घूम रहे हैं। बच्चों का स्कूल जाना भी मुश्किल हो गया है। महिलाएं मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने भी नहीं जा पा रही है। ग्राम तछवाड़ की प्रधान रेखा असवाल व सकिंडा गांव के कल्याण सिंह रावत ने बताया कि गुलदार कई दुधारु पशुओं को अपना निवाला बना चुका है। बताना जरूरी है कि गुलदार ने कुछ दिन पूर्व ग्रामसभा घरतोली के ग्राम मरड़ा निवासी उमा देवी पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घायल महिला का नौगांवखाल स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया गया।