एनएसयूआई ने प्रत्याशियों की लिस्ट की जारी, किया स्वागत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डा. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के लिए एनएसयूआई के घोषित प्रत्याशियों का जिला कांग्रेस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।
एनएसयूआई की ओर से इस बार छात्र संघ चुनाव में मंदीप को अध्यक्ष, खुशी कंडवाल को विवि प्रतिनिधि, अमीषा बुड़ाकोटी को उपाध्यक्ष, शिवांशु शाह को सचिव, साहिल सिंह बिष्ट को सहसचिव और अमित काला को कोषाध्यक्ष पद प्रत्याशी बनाया गया है। इस मौके पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने सभी प्रत्याशियों को जीत के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष विनोद डबराल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत एवं बलबीर सिंह रावत, मौ. स्वाले, शिवम भूषण शाह, प्रवेश रावत, अमितराज सिंह और विजय नेगी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।