बोरियां खत्म होने के कारण किसान सहकारी समितियों पर अनाज नहीं बेच पा रहे
संवाददाता, हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव में किसान सहकारी समितियों पर बारदाना(बोरी) खत्म होने के चलते किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बोरियां खत्म होने के कारण किसान सहकारी समितियों पर अनाज नहीं बेच पा रहे हैं। गांव बादशाहपुर, धनपुरा, पथरी, अलावलपुर सहित सभी किसान सहकारी समितियों पर सरकारी बोरियां खत्म होने के कारण किसानों को वापस लौटना पड़ रहा है। किसान समितियों पर गेहूं लेकर जाते हैं। मगर समिति से किसानों को बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है। किसान राजबीर, सूरज, नितिन, मनोज, दलीप, रमेश, सोहन ने बताया पिछले कई दिनों से समिति पर बोरियां नहीं होने के कारण किसानों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। किसान अपने वाहनों से समिति पर गेहूं लाते है। मगर समिति से उन्हें गेहूं लेकर वापस लौटना पड़ता है। किसानों ने जल्द समितियों पर बोरियां भेजने की मांग की है। समिति सचिव चरण सिंह का कहना है कि समिति पर जो बोरियां आईं थी वह खत्म हो गई हैं। बोरियां के लिये बोला गया है जल्द समितियों पर बोरियां पहुंचेंगी।