किराया नहीं देने पर मकान मालिक ने किरायेदार दम्पति को निकाला
संवाददाता, हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव पदार्था निवासी एक व्यक्ति के मकान में रह रहे किरायेदार पति पत्नी को किराया नहीं देने पर मकान मालिक ने घर से निकाल दिया। पीड़ित किरायेदार ने पुलिस से शिकायत की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मकान मालिक को चेतावनी देकर छोड़ दिया। गांव पदार्था निवासी एक व्यक्ति ने गांव के नजदीक फैक्ट्री के पास कुछ मकान बनाये हुए हैं। बताया जा रहा है कि व्यक्ति के मकान में फैक्ट्री में कार्य करने वाले कुछ श्रमिक किराये पर रहते हैं। पिछले दो माह से देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण किरायेदार दंपत्ति मकान का किराया जमा नहीं कर पाये। रविवार सुबह मकान मालिक अपने मकान पर आया और उसमें रहने वाले श्रमिकों से पिछले दोनों महीनों का किराया वसूलने की बात करने लगा। किरायेदारों ने एक माह का किराया छुड़ाने की बात कही तो मकान मालिक आग बबूला हो गया। मकान मालिक को भड़कता देख कुछ श्रमिको ने कराया दे दिया और कुछ ने जल्द देने का वादा कर लिया। इस दौरान एक कमरे में किराए पर रहने वाले दंपत्ति ने किराया छूट की बात कही तो मकान मालिक ने दोनों को कमरे से बाहर निकालकर उसमे ताला जड़ दिया। पीड़ित किरायेदार मदद के लिये फेरुपुर पुलिस चौकी पहुंचे और शिकायत कर मकान मालिक की करतूत बताई। पीड़ित किरायेदार की शिकायत पर पुलिस मकान मालिक के घर पहुंची और उसे लेकर पुलिस चौकी ले आई। मामले में गांव के कुछ लोग भी चौकी पहुंच गये। मकान मालिक द्वारा अपनी गलती मानने और किरायेदारों पर किराये का दवाब नहीं बनाने की बात पर पुलिस ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया। फेरुपुर चौकी प्रभारी उमेश कुमार ने बताया लॉकडाउन में कार्य नहीं करने के चलते किरायेदार किराया नहीं दे पा रहे थे। जिसके चलते मकान मालिक ने घटिया हरकत की है। किरायेदार दूसरे जिले का रहने वाला है। उसे दोबारा उसी मकान में छोड़ दिया गया है।