यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर करें सख्त कार्रवाई
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सभी अफसरों को नियमित चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शाम 5 से 9 बजे के बीच सड़कों पर ड्रंक एंड ड्राइव पर अंकुश लगाने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए और यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की डीएम ने सड़क के दोनों और उगी झाड़ियों के कटान व पेड़ों की लॉपिंग को भी लोनिवि को निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने अफसरों को एक महीने में ड्रंक एंड ड्राइव के कम से कम सौ चालान करने के निर्देश दिए। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकशु लगाने के लिए शादी के सीजन में नियमित चेकिंग अभियान चलाए जाए। जाए। इस दौरान बताया गया कि जनवरी से अक्टूबर तक 58 सड़क दुर्घटनाओं में 35 यात्रियों की मौत हुई, जबकि 119 यात्री घायल हुए हैं। इसमें अधिकांश घटनाएं सांय 6 से 9 के बीच में हुई है। जनवरी से अक्टूबर तक यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर 7690 चालान किए गए हैं। जिसमें 884 ओवर स्पीड व 227 ड्रंक एंड ड्राइव के चालान शामिल है। बैठक में एसएसपी श्वेता चौबे, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग पीएस बृजवाल, अपर पुलिस अधीक्षक जया बलूनी आदि शामिल रहे।