रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया वार्षिकोत्सव
एसजीआरआर लालपानी के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल लालपानी में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव समारोह में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित सभी लोगों का मन मोहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेन्द्र अण्थ्वाल ने कहा कि ने कहा कि हमें बच्चों पर बिना दबाव बनाए, उनका चहुंमुखी विकास करना है। बच्चे जो करना चाहते हैं उन्हें वह स्वयं करके सीखने दें। उन्होंने कहा कि अपने अध्ययन काल में कड़ी मेहनत करें। इसी से वह अपने आने वाले भविष्य को बेहतर बना सकते हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेन्द्र अण्थ्वाल, पीटीए अध्यक्ष ललिता प्रसाद घिल्डियाल, गौ सेवा आयोग के सदस्य धर्मवीर गुसाईं, शांति इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक मुन्ना लाल मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र जजेडी, पूर्व प्रधनाचार्य कैलाश चंद्र थपलियाल, प्रधानाचार्य अनुपमा शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात छात्राओं ने सरस्वती वंदना, गणेश वंदना, स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही बच्चों ने गढ़वाली, कुऊमाउनी, हिन्दी, राजस्थानी, पंजाबी गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने द्रौपदी के चीर हरण दृश्य का शानदार मंचन किया। वहीं छात्रों ने हनुमान चालीसा की बेहतरीन प्रस्तुति दी। जिसकी मुख्य अतिथियों सहित उपस्थित सभी लोगों ने तालियां बजाकर सराहना की। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने श्री अण्थ्वाल ने अपने संबोधन में विद्यालय द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किये जा प्रयासों की सराहना की और बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों को सराहा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम सर्वांगीण विकास में सहायक है, बच्चों ने जिस आत्मविश्वास के साथ शानदार प्रस्तुतियां दी उसमें सभी शिक्षकों की अथक मेहनत की झलक परिलक्षित होती है। उन्होंने वर्तमान परिपेक्ष में स्किल एजुकेशन पर बल दिया जिससे बच्चे जीवन में आने वाली चुनौतियों को समझ सके। विशिष्ट अतिथि पंकज बहुगुणा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन और स्टाफ की सराहना की और कहा कि निश्चित ही भविष्य में विद्यालय नई ऊंचाईयों को छूएंगा और विद्यालय के बच्चे क्षेत्र और देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होनें बच्चों को अच्छे संस्कार देने पर बल दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य अनुपमा शर्मा ने सबका आभार व्यक्त किया। उन्होंने वर्ष भर की विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षिक-शिक्षिकाएं, कर्मचारी एवं अभिभावक मौजूद रहे।