केन्द्रीय विद्यालय में भारतीय भाषा उत्सव का हुआ समापन
चम्पावत। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनएचपीसी बनबसा में केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से आयोजित किये गये भारतीय भाषा उत्सव का समापन आज महाकवि सुब्रमण्यम भारती के जन्मदिवस के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्जुन एवं माल्यार्पण कर किया गया। 28 सितंबर से 11 दिसंबर तक 11 हफ्तों तक चल भारतीय भाषा उत्सव के अंतर्गत विद्यालय में विभिन्न भारतीय भाषाओं के अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें छात्रों को नई-नई भाषाओं को सीखने का सुअवसर प्राप्त हुआ। प्रार्थना सभा में प्राचार्य राजेश कुमार वत्स के द्वारा महाकवि सुब्रमण्यम भारती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।इस अवसर पर कक्षा ग्यारहवीं विज्ञान के छात्र कार्तिकेय कडाकोटी के द्वारा सुब्रमण्यम भारती के जीवन पर प्रकाश डाला गया एवं उनके द्वारा देश की स्वतंत्रता में दिए गए योगदान के विषय में बताया । कक्षा 7 की छात्रा हया फातिमा के द्वारा एक कन्नड़ गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद मुदस्सिर के द्वारा किया गया।इस अवसर पर शिक्षक आनंद मिश्रा, वंदना चौहान, शेफाली माहेश्वरी, पंकज बिष्ट आदि उपस्थित रहे ।