ठेकेदारों ने निर्माण कार्यों के भुगतान की मांग उठाई
नई टिहरी। लोनिवि के ठेकेदार संघ ने बैठक कर ठेकेदारों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने विभाग से पूरे किये गये निर्माण कार्यों का भुगतान करने के साथ अन्य मांगों के निराकरण की मांग की। मंगलवार को लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड बौराड़ी के ठेकदारों ने दिनेश चंद रमोला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पांच साल से प्रांतीय खंड कार्यालय में जमे अधिकारी और कर्मचारियों का तत्काल स्थानांतरण करने, पूर्ण किये गये विभागीय निर्माण कार्यों का भुगतान करने की मांग की है। कहा उनकी जमा धरोहर धनराशि का भुगतान भी लंबे समय से नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण ठेकेदार परेशान हैं। अधिकारी अपने काम निकालने के बाद ठेकेदारों को अधर में छोड़ देते हैं। कहा सभी मांगों को लेकर जल्द विभागीय उच्चाधिकारियों से मुलाकात करें। बैठक में सतपाल बगियाल, देवेंद्र चौहान, शूरवीर रावत, धनवीर कलूड़ा, बलवीर रावत, संजय थपलियाल, कलम दास, दीवान सिंह नेगी, दिनेश नेगी, रमेश बगियाल, मोहनलाल सेमवाल, जयेंद्र रावत, विजेंद्र धनाई, मुरली सेमवाल, ओमप्रकाश पेटवाल, संजय पैन्यूली, घनश्याम पंवार, राजेंद्र चौहान, नरेश नेगी, सतपाल कलूड़ा, बलवीर असवाल आदि मौजूद थे।