भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई पर लोगों में गुस्सा
बागेश्वर। बागेश्वर-ताकुला मोटरमार्ग के मध्य स्थान समण गोलज्यू मंदिर बिलौना से गड़ियागांव मोटर पुल के बीच नेशनल हाइवे से लगी भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई पर लोगों में आक्रोश है। उन्होंने ऐसा होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। बिलौना वार्ड के नागरिकों ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा कि बिलौनासेरा और पाटली का राजस्व गांव गडियागांव है। नेशनल हाइवे गोलज्यू मंदिर, बिलौनासेरा से गड़ियागांव मोटर पुल की ओर लगी भूमि पर अधिग्रहण की कार्रवाई कर रहा है। इसके अलावा अतिरिक्त भूमि कब्जे में लेने से कई इमारतों, घरों, दुकानों का चिह्निकरण भी हो रहा है। ऐसे में लोग बेघर हो जाएंगे। उनके जीवन गुजर-बसर के लिए भूमि भी नहीं रहेगी। उन्होंने इस पर घोर आपत्ति व्यक्त की है। कहा कि किसानों की भूमि का जबरन अधिग्रहण नहीं किया जा सकता है। सड़क के दोनों तरफ अधिग्रहण न्यासंगत नहीं है। उन्होंने गांवों के पीटे प्रस्तावित लिंक रोड पर एनएच बनाने, गड़ियागांव पुल से सरयू नदी पर पुल बनाकर ठेला-पाठन सड़क से मिलान करते हुए मेहनरबूंगा से एनएच का मिलान विकास भवन तक करने या रोडवेज वर्कशाप से तल्ला बिलौना से ठेला-पाठन रोड पर मिलान करने के सुझाव दिए हैं। जिससे किसानों को नुकसान नही होगा। इस दौरान कवि जोशी, राधा नगरकोटी, सोनिया परिहार, गिरिश चंद्र, मनीष सिंह, रजत सिंह, सुरेंद्र सिंह, गोपाल सिंह गढ़िया, किशन चंद्र भट्ट, आनंद गड़िया, दीपक कुमार, नरेंद्र सिंह, जगदीश पांडे, सुरेश राम आदि उपस्थित थे।