निवर्तमान पालिकाध्यक्ष ने शहर की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया : युवा कांग्रेस
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : युवा कांग्रेस ने शहर की विभिन्न समस्याओं के लिए हल की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित सिंह ने कहा कि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने शहर की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया, जिससे शहर में कई समस्याएं व्याप्त है।
मंगलवार को एसडीएम से मुलाकात करते हुए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम से जल्द ही नगर पालिका में ठेकेदारों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खोलने, पौड़ी कंडोलिया में बने पार्क को चालू करने, एजेंसी चौक में बनी नगर पालिका बिल्डिंग को सार्वजनिक उपयोग के लिए खोलने, आवारा पशुओं सांड, गाय, बंदरों से निजात दिलाने, वीरचंद्र सिंह गढ़वाली पार्क में उनकी मूर्ति स्थापित कर सार्वजनिक उपयोग के लिए खोलने, एजेंसी चौक स्थित शौचालय का जीर्णोद्धार करने, श्रीनगर रोड़ स्थित कूड़े ढेर का अन्यत्र निस्तारण करने, बस अड्डे में जयानंद भारती की मूर्ति स्थापित करने, पूर्व भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष पर साबित हुए अनिमियतता के आरोप पर शासन स्तर पर कार्रवाई करने, पुराने कलक्ट्रेट भवन को हेरिटेज के रूप में विकसित करने की मांग की। कहा कि जल्द ही इन समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस मौके पर एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव अंकित सुंदरियाल, पूर्व छात्रसंघ सचिव मुकुल, अमन, सोनू, ऋषभ कुमार आदि शामिल रहे।