टैक्सी यूनियन का चक्का जाम, यात्री परेशान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : संसद में पारित हिट एंड रन कानून के मामले में जय कालिंका मां टैक्सी-मैक्सी यूनियन बीरोंखाल, जय दरिया देवता यूनियन बैजरों के वाहन चालकों ने नये कानून पारित होने से काशीपुर-बुआखाल हाईवे 121 पर बैजरों पुल के समीप मंगलवार को चक्का जाम के केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। वाहन चालकों की हड़ताल से बाजरों में सन्नाटा पसरा रहा।
जय कालिंका मां टैक्सी यूनियन बीरोंखाल अध्यक्ष राजेश रावत, डब्बू, तेजपाल सिंह, कुलदीप नेगी आदि का कहना हैं कि हिट एंड रन के मामले में चालक द्वारा तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाने से मौत होती हैं तो ड्राइवर पुलिस को बिना सूचना दिए भागता हैं तो उसे 10 साल की कैद व 7 लाख रूपए जुर्माना लिया जाएगा। इसके विरोध में बैजरों, बीरोंखाल, थलीसैंण में वाहन चालकों ने टैक्सी-मैक्सीयों का संचालन पूरी तरह से बंद रखने से लोंगों को अपने गंतव्य तक पंहुचने में काफी दिक्तों का सामना करना पड़ा। विरोध करने वालों में बंटी, रणवीर सिहं, रूपेश बिष्ट, कैलाश बिष्ट, अनिल कुमार, मनमोहन सिंह, रघुवीर सिंह आदि थे।