दो माह पूर्व उखाड़ दिया सीसी मार्ग, अब कह रहे बजट नहीं है
इंटर लाकिंग टाइल्स लगाने के बाद पर उखाड़ी गई संगम बिहार की सड़क
आक्रोशित वार्डवासियों ने जल्द सड़क मरम्मत की उठाई मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: नगर निगम बनने के बाद जनता को बेहतर विकास की उम्मीद थी। लेकिन, नगर निगम वार्डवासियों के लिए समस्या बन रहा है। हालत यह है कि पदमपुर स्थित संगम बिहार में दो माह पूर्व इंटर लाकिंग टाइल्स लगवाने के लिए सड़क को उखाड़ दिया गया था। लेकिन, अब तक सड़क मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया गया। बजट नहीं होने की बात कहकर पार्षद भी अपना पल्ला झाड़ रही है। नतीजा उखड़े मार्ग के कारण मोहल्लावासियों को हर समय दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है।
दो माह पूर्व नगर निगम ने मोहल्ले में बने मार्ग को उखाड़ कर इंटर लाकिंग टाइल्स बिछाने की बात कही थी। लेकिन, आज तक टाइल्स नहीं लगाई है। ऐसे में वार्डवासियों की समस्याएं बढ़ने लगी है। वार्डवासी अपने घरों तक दोपहिया वाहन नहीं ले जा पा रहे हैं। बुधवार को आक्रोशित वार्डवासियों ने इस संबंध में उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी को ज्ञापन दिया। वार्डवासियों ने बताया कि जब उन्होंने इस संबंध में पार्षद से वार्ता की तो उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए किसी भी तरह का बजट नहीं है। इधर, उखड़े हुए मार्ग के कारण वार्डवासियों को आवाजाही में समस्या हो रही है। सबसे अधिक परेशानी बच्चों व बुजुर्गों को हो रही है। वार्डवासियों ने उपजिलाधिकारी से जल्द उनकी समस्या के निराकरण की मांग की है। कहा कि वार्डवासियों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर रूपचंद्र लखेड़ा, ज्योति गुसाईं, बीएस नेगी, आनंदी रावत, अर्जिता सजवाण आदि मौजूद रहे।