अस्पताल में की जाएं चिकित्सकों की तैनाती
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : स्व. सरोजनी देवी लोक विकास समिति ने राजकीय बेस चिकित्सालय में रिक्त पड़े चिकित्सकों के पदों पर जल्द नियुक्ति की मांग की है। कहा कि चिकित्सकों के अभाव में अस्पताल केवल रेफर सेंटर बनकर रह गया है।
गुरुवार को समस्या को लेकर समिति ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भेजा। बताया कि कोटद्वार में स्थित बेस चिकित्सालय में पहाड़ के साथ ही मैदान के सैकड़ों मरीज स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए पहुंचते हैं। लेकिन, यहां पर्याप्त चिकित्सक नहीं होने से मरीज व उनके तीमारदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सुविधाओं के अभाव में बेस अस्पताल केवल रेफर सेंटर बनकर रह गया है। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी पहाड़ से आने वाले गरीब व असहाय परिवारों को होती है। समिति ने अस्पताल में रिक्त गुर्दा रोग विशेषज्ञ, ह्रदय रोग विशेषज्ञ, निश्चेतक, चर्म रोग विशेषज्ञ व जर्नल सर्जन के पदों पर जल्द नियुक्ति करने की मांग की है। कहा कि जन सुविधा को देखते हुए इस ओर गंभीरता से कार्य किया जाना चाहिए। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी, गजे सिंह रावत, गंभीर सिंह असवाल, नारायण सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।