राणा प्रताप स्कूल के 10 छात्रों को मिलेगी मेधावी छात्रवृत्ति
रुद्रपुर। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से आयोजित राष्ट्रीय साधन सहयोग्यता की प्रवेश परीक्षा में राणा प्रताप स्कूल के 10 छात्र चयनित हुए हैं। कक्षा 8 में अध्ययनरत 10 छात्र छात्राओं ,अनीस सिंह राणा,अनूप चंद,आर्यन,आयशा,भूमिका पोखरिया,हर्षित सिंह असवाल,सुमति गुप्ता, सृष्टि गुप्ता, उत्कर्ष मठपाल, वंश अग्रवाल मैरिट में स्थान बनाने में सफल रहे। इन्हें शासन की तरफ से प्रतिमाह 1500 रुपये धनराशि कक्षा 9 से 12 तक शिक्षा प्राप्त करते हुए मिलेगी। उपरोक्त प्रवेश परीक्षा में हर वर्ष राणा प्रताप विद्यालय के छात्र छात्राएं बाजी मारते हैं। सरकार द्वारा मेधावी और निर्धन छात्र छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु यह परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। परीक्षाफल घोषित होने पर एवं बच्चों का मैरिट लिस्ट में स्थान आने पर विद्यालय में खुशी का माहौल है। प्रधानाचार्य रवीन्द्र प्रकाश पंत एवं प्रबंध समिति तथा विद्यालय के अध्यापकों ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर रविन्द्र प्रकाश पंत,संजय कार्की, हरीश मठपाल, देवकी नंदन परगाई, ललित मोहन जोशी, डी़ एस राजपूत, डीसी गहतोड़ी, सतेन्द्र कण्डारी, सुनीता गंगवार,रजनी कुमारी, रश्मि सिंह,हेमलता काण्डपाल, चन्द्रिका टेत्री, महेश जोशी, विरेन्द्र पोखरिया, किशोर शर्मा, ष्णा काण्डपाल, भूपेंद्र बेलाल, अभिषेक पासवान आदि उपस्थित रहे ।