विद्यार्थी पूरी सतर्कता के साथ करें इंटरनेंट का उपयोग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज झंडीचौड़ में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को साइबर अपराध के साथ ही नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को इंटरनेट का उपयोग पूरी सतर्कता के साथ करने की सीख दी गई।
बुधवार को पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज झंडीचौड़ में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों, महिला सम्बन्धी अपराधों, मानव तस्करी, भिक्षावृत्ति व गुड-टच, बैड-टच के विषय में जानकारी देकर बचने के उपाय बताये गये। साथ ही सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर तथा व्हाट्सएप आदि) से सम्बन्धित अपराधों, साइबर अपराधों की जानकारी एवं साइबर हेल्पलाईन नंबर-1930, आपात सहायता नम्बर डायल-112, उत्तराखण्ड पुलिस एप के गौरा शक्ति मोड्यूल में सेल्फ रजिस्ट्रेशन करने के बारे में जानकारी दी गयी। राजकीय महाविद्यालय की संगीत विभागाध्यक्ष डा. चंद्रप्रभा ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर डा. आकांक्षा, दीप्ति पाण्डे, विघा मेहता, प्रधानाचार्य बिजेंद्र सिह नेगी, महिला उपनिरीक्षक सुमन लता,अपर उपनिरीक्षक कृपाल सिंह आदि मौजूद रहे।