सुदीप संतोष बने एएमसी में कैप्टन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पौड़ी निवासी सुदीप संतोषी के आर्मी मेडिकल क्राप्स (एएमसी) में कैप्टन बनने पर शैलशिल्पी विकास संगठन ने खुशी व्यक्त की है। उन्होंने अन्य युवाओं से भी सुदीप संतोषी के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की।
शैलशिल्पी विकास संगठन के अध्यक्ष विकास कुमार आर्य ने कहा कि सुदीप संतोषी ने कैप्टन के पद पर पहुंचकर पौड़ी जिले का नाम रोशन किया है। उनके पिता स्व. पीएल संतोषी भी वन विभाग में रेंजर के पद पर थे। सुदीप संतोषी वर्तमान में दार्जिलिंग के आर्मी मेडिकल कोर में कार्यरत हैं। सुदीप ने दसवीं तक की पढ़ाई पौड़ी के सैंट थामस कांवेंट स्कूल में की। शेष पढ़ाई उन्होंने देहरादून व लखनऊ में की। उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई एएमएमए मेडिकल कालेज मनीला फिलिपिंस से की। कहा कि सुदीप की इस सफलता ने अन्य युवाओं को भी प्रेरणा दी है।