अंतर्राष्ट्रीय शटलर लक्ष्य सेन का एशियन बैडमिंटन चौंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन
अल्मोड़ा अंतर्राष्ट्रीय शटलर लक्ष्य सेन का मलेशिया के सेलंगोर में चल रही एशियन बैडमिंटन चौंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। उम्मीद है कि वह प्रदर्शन को जारी रखते हुए ओलंपिक हेतु अपना स्थान पक्का कर लेंगे। उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा के तिलकपुर निवासी लक्ष्य सेन ने मलेशिया के सेलंगोर में आयोजित हो रही सीनियर एशियन बैडमिंटन टीम चौंपियनशिप में अपने बेहतर प्रदर्शन से भारत को क्वार्टर फाइनल तक पहुंचाया। जहां भारतीय टीम को अंतिम क्षण में जापान की टीम से 3-2 से पराजय मिली और भारतीय टीम पदक से वंचित रह गई। उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम के लक्ष्य सेन ने जापान के कोकी वायनावे को सीधे सेटों में 21-19, 22-20, से पराजित किया। सात्विक साईराज और चिराग सेट्टी की जोड़ी ने जापान के खिलाड़ियों को 21-17, 21-15 से पराजित कर पांच मैचों की श्रृंखला में टीम को दो-दो की बराबरी पर लाकर पदक की उम्मीद बड़ा दी थी, लेकिन भारतीय शटलर श्रीकांत को एक घंटा 15 मिनट तक चले मैच में जापान के केंटो मोमोटो से 21-17, 9-21, 20-22 से पराजित होना पड़ा और टीम पदक से वंचित हो गई। इस चौंपियनशिप में लक्ष्य सेन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपने सभी मैच जीते। जहां लक्ष्य ने पहले हांगकांग चाइना के चाई इन चोक को 21-14, 21-7 से पराजित किया, फिर चाइना के ली लान शी को 21-11,21-16 से हराया और टीम को क्वार्टर फाइनल में जगह दिलाई। इस चौंपियनशिप में भारतीय टीम में लक्ष्य के साथ ही उसके बड़े भाई चिराग सेन भी थे। भारतीय बैडमिंटन के इतिहास में पहली बार दो भाई एक साथ किसी बड़े चौंपियनशिप में प्रतिभाग कर रहे थे। लक्ष्य के इस प्रदर्शन से उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के चीफ पैट्रन पूर्व पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, अध्यक्ष अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी सहित सभी खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों ने खुशी व्यक्त की है।