37 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : उत्तराखंड बोर्ड की तीसरे दिन की परीक्षा में पौड़ी जिले से 37 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। गुरुवार को इंटर भूगोल और लेखा शास्त्र की परीक्षा का आयोजन हुआ। पौड़ी के मुख्य शिक्षाधिकारी डीसी गौड़ ने बताया कि तीसरे दिन भी परीक्षाएं जिलेभर में शांतिपूर्ण संपन्न हुई। सीईओ के मुताबिक भूगोल संस्थागत परीक्षा में 28, जबकि व्यक्तिगत परीक्षा में 8 परीक्षार्थी अनुपस्थति रहे। वहीं इंटर लेखाशास्त्र के पेपर में भी 1 परीक्षार्थी अनुस्थित रहा। सचल दलों ने जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।