दून लाइब्रेरी में दिखाई जर्मन फिल्म लुक हूज बैक
देहरादून। दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र में गुरुवार को लुक हूज बैक फिल्म का प्रदर्शन किया गया। अंग्रेजी उप-शीर्षक वाली यह जर्मन फिल्म की स्क्रीनिंग विश्व सिनेमा में चल रही खोजों और चर्चाओं की एक श्रृंखला का हिस्सा है। लुक हूज बैक 2015 की जर्मन व्यंग्यपूर्ण ब्लैक कमेडी फिल्म है। जिसे डेविड नेंट ने निर्देशित किया है। फिल्म में एडल्फ हिटलर के रूप में ओलिवर मैसुची के अप्रकाशित दृश्य हैं, जो सामान्य जर्मनों के साथ बातचीत करते हैं। इसे आठ फिल्मों में से एक के रूप में सूचीबद्घ किया गया था, जो 89 वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म थी। फिल्म की शुरुआत एडोल्फ हिटलर के 2014 में बर्लिन पार्क में जागने से होती है। जहां कभी उसका फ्यूहररबंकर खड़ा था। विचलित होकर वह शहर में घूमता है और युद्घकालीन परिप्रेक्ष्य से आधुनिक परिस्थितियों की व्याख्या करता है। फिल्म का प्रीमियर फरवरी 2023 में बर्लिन में हुआ और 2 मार्च 2023 को जर्मन सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस अवसर पर संचालक निकोलस हफलैंड, प्रोग्राम एसोसिएट चंद्रशेखर तिवारी, बिजू नेगी, ड़योगेश धस्माना, शोध सहायक सुंदर बिष्ट, राकेश कुमार, अवतार सिंह, विजय बहादुर मौजूद रहे।