औषधीय गुणों से भरपूर हैं पहाड़ों में उगने वाले पौधे
राजकीय महाविद्यालय वेदीखाल में आयोजित की गई कार्यशाला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय महाविद्यालय वेदीखाल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को पहाड़ों में उगने वाले औषधीय गुणों से भरपूर पौधों के बारे में जानकारी दी गई। कहा कि पहाड़ों में कई ऐसे पौधे हैं उनके उपयोग से हम कई बीमारियों को शरीर से दूर भगा सकते हैं।
मंगलवार को महाविद्यालय में उत्तराखंड साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर देहरादून के सहयोग से कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी। राष्ट्रीय संगोष्ठी के समन्वयक व जंतु विज्ञान के डा. सुशील भदूला व चीफ गेस्ट डा. हेमंत बिष्ट ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य जैव विविधता के पारंपरिक ज्ञान को लिपिबद्ध करना है। इसके तहत आमजन को औषधीय पदापों की महत्ता, उनके पारंपरिक ज्ञान व आयुर्वेद, यूनानी व सिद्धा चिकित्सा प्रणाली के प्रति जागरूक किया जा रहा है। बताया कि प्रदेश में एक हजार ऐसे पौधे हैं जो औषधीय गुणों से भरपूर हैं। इसने पीलिया, मधुमेंह, उक्त रक्तचाप व पाचन सहित कई अन्य बीमारियों को दूर किया जा सकता है। डा. हेमंत बिष्ट ने तुलसी, हल्दी, आम, आंवला, शतावर जैसे कई पौधों के गुणों के बारे में बताया। प्राचार्य डा. अनुपम त्यागी ने बताया कि विद्यार्थियों को जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर डा. सतीश चंद्र, डा. भूपेंद्र कुंवर, डा. विश्वास बरनी, डा. अतुल सिंह, डा. नीलम, डा. क्षेत्रपाल पंडीर आदि मौजूद रहे।