पूर्व मंत्री धनाई ने भाजपा के लिए मांगे वोट
नई टिहरी : पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनाई ने विकास खण्ड चंबा के बमुंड पट्टी में विभिन्न ग्राम सभाओं के बूथों पर बैठक व जन संपर्क कर टिहरी सीट से भाजपा प्रत्याशी महारानी राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में मांगे वोट। उन्होंने कहा कि सशक्त हाथों में देश की बागडोर सौंपने को भाजपा के पक्ष में मतदान करें। सोमवार को पूर्व मंत्री दिनेश धनाई ने कार्यकर्ताओं के साथ बमुण्ड पट्टी के पलास, जड़धार गांव, स्यूल, कुडियाल गांव, नागदेव पथर्ड एवं स्वाड़ी में सभायें की और मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए टिहरी संसदीय क्षेत्र से महारानी राज्य लक्ष्मी शाह को विजय बनाने की अपील की है। मौके पर ज्येष्ठ उप प्रमुख संजय मैठाणी, गोविंद सिंह बिष्ट, मंडल अध्यक्ष सुशील बहुगुणा, मंडल महामंत्री सुधीर बहुगुणा, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गौरव गुसाईं, प्रधान पलाश राजमति राणा, मनवीर नकोटी, त्रिलोक चौहान, गोपाल नाकोटी, अरविंद लाल, विनोद जरदारी, राजेंद्र नेगी, दरमियां सिंह नाकोटी, मस्तराम नौटियाल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष छात्र संघ अध्यक्ष प्रताप गुसाईं आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)