युवाओं को किया जागरुक
चम्पावत। स्वामी विवेकानंद क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान जीआईसी मऊ के प्रवक्ता और पूर्व राज्य स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी अर्जुन सिंह छतोला ने जन विकास शिक्षा समिति के बैनर तले युवाओं को जागरुक किया। पीजी कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ फुटबाल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद सिंह मेहता ने किया। विशिष्ट अतिथि स्वामी मोहनानंद तीर्थ रहे। प्रतियोगिता में प्रवक्ता अर्जुन ने युवाओं को कापी और पेन वितरित करते हुए नशा, कुरीतियां,अंधविश्वास, पर्यावरण संरक्षण और सड़क सुरक्षा के तहत जागरुक किया। मुख्य अतिथि मेहता ने प्रवक्ता अर्जुन की पहल को समाज की जरुरत बताते हुए उनके प्रयासों की सराहना की। इस दौरान सभी युवाओं ने नशामुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया। यहां भाजपा जिला महामंत्री श्याम सिंह ढेक, छात्र संघ अध्यक्ष राहुल ढेक, विनोद ढेक, रिंकू सिंह, ठाकुर सिंह, हिमांशु राय आदि मौजूद रहे।