सुगम संगीत में विज्ञान संकाय, लोकगीत में कला संकाय ने मारी बाजी
दो दिवसीय महाविद्यालय अंतर संकाय सांस्कृतिक प्रतियोगिता शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में दो दिवसीय महाविद्यालय अंतर संकाय सांस्कृतिक प्रतियोगिता शुरू हो गई है। पहले सुगम संगीत, लोकगीत, एकांकी नाटक, एकल नृत्य छात्र, लोक नृत्य, कव्वाली, एकल नृत्य छात्रा आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
गुरूवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। सुगम संगीत में प्रथम विज्ञान संकाय, द्वितीय वाणिज्य संकाय, तृतीय शिक्षा संकाय, लोकगीत में प्रथम कला संकाय, द्वितीय वाणिज्य संकाय, तृतीय विज्ञान संकाय, एकल नृत्य छात्र वर्ग में प्रथम वाणिज्य संकाय, द्वितीय कला संकाय, तृतीय शिक्षा संकाय, एकांकी नाटक में प्रथम वाणिज्य संकाय, द्वितीय कला संकाय, तृतीय शिक्षा संकाय, लोकनृत्य में प्रथम कला संकाय, द्वितीय वाणिज्य संकाय, तृतीय विज्ञान संकाय, कव्वाली में प्रथम कला संकाय, द्वितीय विज्ञान संकाय, तृतीय शिक्षा संकाय, एकल नृत्य छात्रा में प्रथम वाणिज्य संकाय, द्वितीय कला संकाय, तृतीय विज्ञान संकाय रहा। सामूहिक रूप से कला एवं वाणिज्य विभाग प्रथम स्थान पर द्वितीय स्थान पर विज्ञान संकाय, तृतीय स्थान पर शिक्षा संकाय रहे। प्रतियोगिता में डॉ. अपर्णा रावत, मंजू कपरवाण, अनूप सिलास ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक समिति के संयोजक डॉ. जुनिश कुमार, डॉ. सुषमा थलेडी, डॉ. शोभा रावत ने किया। इस मौके पर डॉ. सुशील चंद्र बहुगुणा, डॉ. संतोष कुमार गुप्ता, डॉ. डीएस चौहान, डॉ. विनोद सिंह, डॉ. सुलेखा घिल्डियाल, डॉ. रंजना सिंह, डॉ. हितेंद्र विश्नोई, डॉ. बीडी शाह, प्रो. प्रीति रानी, डॉ. चंद्रप्रभा भारती, डॉ. सुनीता नेगी, प्रो. एमडी कुशवाह, प्रो. आदेश कुमार, प्रो. आरएस चौहान, डॉ. अभिषेक गोयल, डॉ. प्रवीण जोशी, डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. नंदी गढ़िया आदि मौजूद रहे।