हाईस्कूल में प्रणय और इंटर में रूशिल ने किया टॉप
नई टिहरी : आईसीएसई (कक्षा 10) तथा आईएससी कक्षा 12 के घोषित परीक्षा परिणामों में चंबा के कार्मल स्कूल में कक्षा 10 में सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें 97.8 प्रतिशत के साथ प्रणय जुयाल ने स्कूल के साथ-साथ जिले में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है। द्वितीय स्थान पर अदिति नेगी ने 96.4 प्रतिशत तथा आयुष चमोली ने 95.2 के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही 16 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। जबकि कक्षा 12 में भी विज्ञान विषय में प्रथम स्थान रुशील गरगश 96 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। वैभवी थपलियाल ने 92.5 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान पर तथा तृतीय स्थान शिवांगी चौहान ने 92.5 प्रतिशत के साथ प्राप्त किया है। साथ ही 12वीं में 7 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।। वाणिज्य में भी क्रमश : प्रथम अनुभव कोठरी, द्वितीय संध्या भूषण तथा साकेत चंद रमोला तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर बिनो जॉनी और प्रबंधक फादर थॉमस ने सभी छात्र-छात्राओं, अध्यापकों तथा अभिभावकों को शुभकामनाएं दी हैं। सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । (एजेंसी)