मेले आपसी मेलजोल के प्रतीक : नौटियाल
चमोली : आदिबदरी मंदिर समिति की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले पर्यटन एवं सांस्कृतिक विकास मेले का शनिवार को शुभारंभ हो गया।
मेले का उद्घाटन करते हुए क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि मेले हमारी आपसी मेलजोल के प्रतीक रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर जो मेला लगता है वह हमारी प्राचीन सभ्यता का द्यौतक है। इस दौरान उन्होंने मेले के सफल संचालन के लिए विधायक निधि से दो लाख की राशि देने तथा इस दौरान होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विद्यालयों को बीस-बीस हजार की राशि देने की घोषणा की। आदिबदरी मंदिर समिति अध्यक्ष जेपी बहुगुणा ने बताया कि रविवार को भी विभिन्न विद्यालयों के सांस्कृतिक कार्यक्रम जारी रहेंगे। वहीं 13 मई को भगवान आदिबदरी नाथ जी को नये अनाज का भोग एवं प्रतिकात्मक लाठी-डंडा युद्ध के उपरांत नौठा नृत्य होगा। इस मौके पर मंदिर समिति महासचिव हमेन्द्र कुंवर, मंदिर पुजारी चक्रधर थपलियाल, उपाध्यक्ष पुष्कर रावत, गंगा सिंह रावत कोषाध्यक्ष, बलवंत भंडारी, प्रधान यशवंत भंडारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष विरेन्द्र प्रभू, प्रधानाचार्य मनवर नेगी, महामंत्री नारायण सिंह नेगी, विजय चमोला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गैणा सिंह रावत, क्षेपंस नवीन बहुगुणा, प्रधान धर्म सिंह पंवार आदि कई स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे। (एजेंसी)