15 मई से शुरू होगी स्केलर के पदों की शारीरिक परीक्षा
नई नई टिहरी : उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की पंद्रह मई से होने वाली वन विकास निगम के स्केलर के पदों की शारीरिक दक्षता परीक्षा को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। मंगलवार को एडीएम केके मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों की बैठक में परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को कहा। एडीएम ने बताया कि परीक्षा के लिए जिले में कुल 6767 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। करीब 20 दिन तक जिला मुख्यालय के बौराड़ी स्टेडियम में शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। प्रत्येक दिन 300-300 अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे। एडीएम ने बताया कि परीक्षा के के लिए 4 सेक्टर और 1 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा में शामिल दौड़ के लिए चिन्हित मार्ग पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस व्यवस्था रहेगी। बैठक में एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, कोषाधिकारी त्रिलोक रमोला, एसीएमओ डॉ. चंद्र कुमार मिश्रा, तहसीलदार राजकुमार शर्मा, राजेंद्र ममगाईं, विनोद तिवारी, यशोनंद बडथ्वाल, कोतवाली निरीक्षक योगेंद्र गुसाईं, प्रभागीय लौंगिक प्रबंधक राजेंद्र मोहन नौटियाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)