भगवान मदमहेश्वर की डोली का किया स्वागत
रुद्रप्रयाग : द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर की उत्सव डोली ने ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से मदमहेश्वर के लिए प्रस्थान कर दिया है। पूजा अर्चना और बड़ी संख्या में मौजदूगी में बाबा मदमहेश्वर की जय के जयकारों के साथ डोली ने ऊखीमठ से प्रस्थान किया। देर शाम डोली पैदल यात्रा के पहले पड़ाव राकेश्वरी मंदिर रांसी पहुंची। जहां ग्रामीणों ने फूल वर्षा के साथ डोली का स्वागत किया। (एजेंसी)