कार बेकाबू होकर 6-7 बार पलटी, बैंक मैनेजर और उनके नाती-नातिन की मौत
सारंगपुर , राजगढ़ जिले के सारंगपुर में एक कार बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।हादसा गुरुवार सुबह करीब 10 बजे हुआ। कार ब्यावरा से इंदौर की ओर जा रही थी। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि हाइवे से उतरने के बाद 6 से 7 पलटी खाई। कार में सवार 4 साल का बच्चा उछलकर करीब 20 फीट दूर जा गिरा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार में ही सवार 2 साल की बच्ची ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं कार चला रहे शख्स की इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो गई।ब्यावरा की ग्रामीण बैंक में पदस्थ बैंक मैनेजर दिनेश शर्मा (65) कार चला रहे थे। उनके साथ उनकी बड़ी बेटी दीपिका (35) पति शुभम शर्मा निवासी खरगोन, दीपिका की बेटी निषिका (2) सवार थे। साथ ही छोटी बेटी पल्लवी (32) पति सनी शर्मा निवासी धामनोद और पल्लवी की 4 साल का बेटा इधांत, 9 साल की बेटी इदिका कार में मौजूद थे। दोनों बेटियां गर्मी की छुट्टी में पिता दिनेश शर्मा से मिलने ब्यावरा आए थे।दिनेश शर्मा अपनी दोनों बेटियों और नाती-नातिन को लेकर इंदौर जा रहे थे। ताकि उन्हें वहां से शॉपिंग कराकर उनके ससुराल छोड़ सके। लेकिन इंदौर पहुंचने से पहले ही सारंगपुर में उनकी कार पलट गई।इनमें से 4 साल के नाती इंधात की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 2 साल की निषिका ने शाजापुर के अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। बैंक मैनेजर दिनेश शर्मा और उनकी छोटी पल्लवी को गंभीर हालत के चलते इंदौर रेफर किया गया। यहां दिनेश शर्मा की भी मौत हो गई। वहीं इदिका और दीपिका भी घायल हैं, उन्हें सारंगपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।