मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राफ्टिंग व्यवस्थाओं का लिया जायजा
नई टिहरी : मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मंगलवार को तपोवन से कोड़ियाला तक राफ्टिंग व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मुख्य सचिव ने खारास्रोत पार्किंग तृतीय और गंगा नदी में पुट इन प्वाइंट ब्रह्मपुरी का निरीक्षण कर संचालित हो रही राफ्टिंग को देखा। उन्होंने राफ्टर्स के लिए मार्केट बनाने के साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम पर पर जोर देने को कहा। निरीक्षण कार्यक्रम के तहत मुख्य सचिव ने राफ्टिंग की ड्रोन फुटेज लेने तथा रिवर राफ्टिंग और क्याकिंग नियमावली का उल्लंघन करने वालों पर दंडात्मक चालान कार्रवाई करने को कहा। डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि राफ्टर्स के लिए बनाए गए अस्थाई पार्किंग स्थल खारास्रोत में द्वितीय चरण के कार्य किए जा रहे हैं। जिसमें सीसी कार्यों के साथ ही अन्य कार्य किए जाने हैं। अपर मुख्य कार्याधिकारी (साहसिक विंग) यूटीडीबी कर्नल अश्विनी पुण्डीर ने बताया कि गंगा में 263 फर्म पंजीकृत हैं तथा 576 राफ्ट्स हैं। जबकि अलकनंदा में 29 फर्म पंजीकृत हैं। 65 राफ्ट्स हैं। (एजेंसी)