देश-विदेश

मेरे सामने दुविधा है-मैं वायनाड या रायबरेली कहा से सांसद बनूंगा: राहुल गाँधी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई दिल्ली, केरल की वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट इन दिनों चर्चा का विषय है। लोकसभा चुनाव में इन दोनों ही सीटों से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रचंड जीत हासिल की है। कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने कहा मेरे सामने दुविधा है – मैं वायनाड या रायबरेली कहा से सांसद बनूंगा?राहुल ने कहा दुर्भाग्य से, प्रधानमंत्री की तरह, मैं भी ईश्वर द्वारा निर्देशित नहीं हूं। मैं एक इंसान हूं।आपने देखा कि प्रधानमंत्री ने कैसे कहा 400 पार जो गायब हो गया और फिर आया 300 पार। उसके बाद उन्होंने कहा, मैं जैविक नहीं हूं। मैं कोई निर्णय नहीं लेता। मुझे परमात्मा ने इस धरती पर भेजा है और वही फैसले लेते हैं।उनका अजीबोगरीब ह्यपरमात्माह्ण उनसे अंबानी और अडानी के पक्ष में सारे फैसले करवाता है। वह उनसे कहता है कि बॉम्बे एयरपोर्ट, लखनऊ एयरपोर्ट और बिजली संयंत्र अडानी को दे दो और अग्निवीर जैसी योजनाओं में उनकी मदद करो।मेरे भगवान भारत के गरीब लोग हैं, वायनाड के लोग।वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, इस देश में अनेक भाषाएं, नृत्य, इतिहास हैं और इस देश का हर इतिहास और परंपरा भारत के संविधान द्वारा संरक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!