भीषण गर्मी में पेयजल संकट से परेशान लोग
नई टिहरी : जिले भर में इन दिनों जल संकट बना हुआ है। भीषण गर्मी के चलते जिला मुख्यालय सहित प्रतापनगर ब्लाक के गांवों में पेयजल किल्लत होने लगी है। शुक्रवार को गर्मी का आलम यह रहा कि हिल स्टेशन नई टिहरी में भी पारा 37 डिग्री तक पहुंच गया। यहां टिहरी बांध क्षेत्र में पंप स्टोरेज प्लांट के सिविल कार्य के चलते कोटेश्वर झील क्षेत्र का जलस्तर घटने से नई टिहरी, सारज्यूला, घंटाकर्ण, कोश्यार ताल पंपिंग योजनाओं से समुचित मात्रा में जलापूर्ति नहीं हो रही है। नई टिहरी शहर के लिए जल संस्थान ने रोस्टर व्यवस्था जारी की है। इसके तहत 8 जोन में प्रत्येक दो जोन में आठवें दिन जलापूर्ति बंद रहेगी। भीषण गर्मी के चलते जिले में जल संकट बढ़ गया है। चारधाम यात्रा उत्तरकाशी-घनसाली-तिलवाड़ा मोटर पर स्थित प्रतापनगर ब्लॉक की भदूरा पट्टी के आबकी, मंजखेत, बनियाणी, गलियाखेत, पोखरी आदि गांवों में एक पखवाड़े से गंभीर पेयजल संकट बना हुआ है। जिसके कारण ग्रामीणों सहित चारधाम यात्रियों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। (एजेेंसी)