कुष्ठ रोग आश्रम में बांटी सुरक्षा किट
चम्पावत। रेडक्रास सोसाइटी की ओर से कुष्ठ रोग आश्रम में जागरूकता शिविर लगाया गया। शिविर में कुष्ठ रोगियों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए सुरक्षा किट वितरित किए गए। सीएमओ रेडक्रास उपाध्यक्ष डॉ.आरपी खंडूरी के नेतृत्व में टीम ने कुष्ठ रोगियों को बाल्टी, जग, साबुन, सेनेटाइजर, मास्क आदि वितरित किया गया। साथ ही मरीजों से साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने और कोविड़ नियमों का पालन करने की सलाह दी गई। मौके पर एसीएमओ इंद्रजीत पांडेय, प्रेमबल्लभ भट्ट, हरीश भट्ट आदि शामिल रहे।