ऋषिकेश। राज्य आंदोलनकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वे 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण सहित विभिन्न मांगों को लेकर 30 जून को सीएम आवास का घेराव करेंगे। उन्होंने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया। बुधवार को राज्य आंदोलनकारियों ने नगर निगम परिसर स्थित स्व. इंद्रमणि बडोनी सभागार में हुई बैठक में इसका निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे बलवीर सिंह नेगी ने कहा कि राज्य गठन के 24 साल बाद भी राज्य आंदोलनकारियों को उनका अधिकार नहीं मिल पाया है। लंबे समय से राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने, सशक्त भू कानून लागू करने, छूटे हुए राज्य आंदोलनकारियों को चिन्हीकरण करने सहित अन्य मांगे की जा रही है। लेकिन सरकार द्वारा इस ओर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिससे राज्य आंदोलनकारियों में आक्रोश व्याप्त है। कहा कि इन मांगों को लेकर 30 जून को मुख्यमंत्री आवास घेराव किया जाएगा। मौके पर वेद प्रकाश शर्मा, डीएस गुसाईं, गंभीर सिंह मेवाड़, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, सत्य प्रकाश जखमोला, बिशंबर दत्त डोभाल, बृजेश डोभाल, चंदन सिंह पंवार, रोशनी खरोला, ललिता कपरूवान, मुन्नी ध्यानी, सतेश्वरी मनोरी, शीला ध्यानी, सुशीला पोखरियाल, जया डोभाल, उर्मिला डबराल, लक्ष्मी कंडवाल, चैता कंडवाल, रविंदर कौर, मनोरमा चमोली आदि उपस्थित रहे।