तहसील दिवस पर 11 शिकायतें दर्ज, एक निस्तारित
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : तहसील दिवस में थलीसैंण में उपजिलाधिकारी ने लोगों की समस्याएं सुनीं। तहसील दिवस पर यहां ग्यारह शिकायतें दर्ज हुईं और एक का मौके पर निस्तारण किया गया।
मंगलवार को थलीसैंण तहसील में आयोजित तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी श्रीमती नुपुर वर्मा ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस मौके पर लोगों ने पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क की 11 शिकायतें दर्ज कराई। एसडीएम ने राजस्व विभाग की एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया। साथ ही अन्य शिकायतें संबंधित विभागों को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर तहसीलदार थलीसैंण धीरज सिंह राणा, नायब तहसीलदार आनंदपाल, खंड विकास अधिकारी टीकाराम कोटियाल एवं अन्य सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।