शिक्षा मंत्री के बयान का स्वागत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अनुसूचित जाति, जनजाति शिक्षक एसोसिएशन पौड़ी के जिला मंत्री जगदीश राठी ने शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के उस बयान का स्वागत किया है जिसमें उन्होंने शिक्षकों के तबादलों को काउंसलिंग के माध्यम से कराने की घोषणा की है। मंगलवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि यह कदम दुर्गम क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षकों के लिए न्यायपूर्ण और पारदर्शी होगा। उन्होंने कहा कि काउंसलिंग प्रक्रिया से शिक्षकों के तबादलों में पारदर्शिता आएगी और इससे शिक्षकों के साथ भेदभाव की संभावनाएं कम होंगी। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि हर पांच वर्ष में शिक्षकों के अनिवार्य ट्रांसफर का प्रावधान होना चाहिए, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सके और सभी शिक्षकों को विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने का अनुभव भी प्राप्त हो सके।