कोटद्वार-पौड़ी

पंथ्या दादा के स्मारक व मूर्ति निर्माण कार्य का शिलान्यास किया

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सोमवार को सुमाड़ी (खिर्सू) में पंथ्या दादा के स्मारक एवं मूर्ति निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि एनआईटी सुमाड़ी को लगभग 24 करोड़ की धनराशि से पानी दिया जा रहा है, जिसका शीघ्र ही लोकार्पण किया जायेगा। जो गांव ढिकाल पेयजल योजना से नहीं जुड़े हैं उन्हें एनआईटी को दिये जाने वाले पानी से जोड़ा जायेगा। वहीं एनआईटी को 18 करोड़ की धनराशि से बिजली दी जायेगी। साथ ही यहां पर दो हैलीपैड बनाये जायेंगे तथा सुमाड़ी से श्रीनगर तक डबल लेन रोड़ बनाई जायेगी।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि लगभग 912 करोड़ रूपये की धनराशि से सुमाड़ी में एनआईटी बनेगा, जिसके लिए धनराशि आंवटित हो गयी है तथा काम शुरू हो गया है। इस तकनीकी महाविद्यालय में दो से तीन हजार विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करेंगे, जिससे क्षेत्र का विकास होगा तथा पलायन भी रूकेगा। लगभग 78 करोड़ की धनराशि से बनाये जा रहे एनआईटी श्रीनगर का कार्य इसी वर्ष पूरा कर लिया जायेगा, जिसके लिए सरकार द्वारा रेशम विभाग की लगभग 30 हेक्टर भूमि एनआईटी को दी गई है। मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि ऑल वेदर रोड़ बन गई है, जिससे श्रीनगर की यात्रा सुगम हो गई है। श्रीनगर में भी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाईन वर्ष 2024 तक पहुंच जायेगी। वहीं श्रीनगर से हवाई सेवा भी शीघ्र ही शुरू हो जायेगी। उन्होंने उपजिलाधिकारी को एक माह में पंथ्या दादा स्मारक के लिए ऐसी भूमि चिन्ह्ति करने के निर्देश दिये, जो सड़क से लगी हुई हो, जिससे लाखों लोग वहां आकर उनके स्मारक के दर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि पंथ्या दादा की भव्य मूर्ति 6 फूट की बनाई जायेगी, जो जगह चिन्ह्ति होने के बाद 4 माह में बनकर तैयार हो जायेगी। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा 9 लोगों के स्मारक बनाये जा रहे हैं, जिनमें सुमाड़ी में पंथ्या दादा स्मारक, रणीहाट में माधो सिंह भंडारी के नाम से रेलवे स्टेशन बनाया जायेगा तथा उनकी प्रतिमा लगाई जायेगी। वहीं हेमवती नन्दन बहुगुणा का स्मारक व म्यूजियम, बुवाखाल में शिवानन्द नौटियाल का स्मारक/गेट, प्रो. भक्तदर्शन स्मारक, टिंचरी माई स्मारक मंज्यूर थलीसैंण, चैथान में आनन्द सिंह गुसांई का स्मारक बनाया जायेगा। जबकि वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली स्मारक का शीघ्र ही लोकार्पण किया जायेगा। वहीं मोलाराम तोमर की मूर्ति का अनावरण प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 28 जनवरी, 2021 को कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पंथ्या दादा के साथ प्राण त्यागने वाली भद्रा काकी व कीर्ति भल्ली की मूर्ति भी लगाई जायेंगी। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सहकारिता संघ मातवर सिंह रावत, दर्जाधारी राज्यमंत्री अतर सिंह असवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष संपत सिंह रावत, ग्राम प्रधान सत्यदेव बहुगुणा, प्रसिद्ध नाट्यकर्मी विमल बहुगुणा, डीसीबी अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत, विधायक प्रतिनिधि नितिन घिल्डियाल, अध्यक्ष भाजपा श्रीनगर गिरीश पैन्यूली, मंडल अध्यक्ष भाजपा रमेश मंदवाल, उपजिलाधिकारी श्रीनगर रविन्द्र बिष्ट, तहसीलदार सुनील राज सहित क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!