रामनगर व कोटद्वार के लिए बस सेवा शुरू नहीं होने पर रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा ने लखनऊ से रामनगर व कोटद्वार के लिए रात्रि बस सेवा की सुविधा न होने पर आक्रोश जताया। कहा कि रात्रि बस सेवा की सुविधा न होने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
महासभा के राष्ट्रीय महासचिव पं. मनमोहन दुदपुड़ी ने बताया कि परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि लखनऊ से उत्तराखंड के मुख्य शहरों के लिए आने जाने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की रात्रि बस सेवा की सुविधा तो है। लेकिन, रामनगर व कोटद्वार के लिए रात्रि बस सेवा की सुविधा नहीं है। नतीजा, इन क्षेत्रों के यात्रियों को अन्य शहरों से घूमकर आना पड़ता है। इस कार्य में मुसाफिरों को समय भी अधिक लगता है व आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है। कहा कि विशाल जनसंख्या वाले क्षेत्र रामनगर व कोटद्वार के लिए रात्रि बस सेवा की सुविधा मिल जाए तो लोगों को अपने गंतव्यों तक पहुंचने में आसानी होगी। उन्होंने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को रात्रि बस सेवा की सुविधा दिए जाने के लिए निर्देशित करने की मांग की है।