सरकारी भूमि पर कब्जे का आरोप, बाहरी लोगों को बेची जा रही भूमि
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 31 पदमपुर मोटाढांक के लोगों ने एक समुदाय के लोगों पर सरकारी भूमि कब्जाने का आरोप लगाया है। बताया कि उक्त भूमि को बाहरी लोगों को बेचा जा रहा है। ऐसे में क्षेत्र का माहौल खराब होने का खतरा बना हुआ है। पुलिस व प्रशासन को मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए।
कोटद्वार तहसील में पहुंचे लोगों ने इस संबंध में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। कहा कि उमरावनगर कालोनी में स्थित सरकारी भूमि पर कुछ व्यक्तियों ने अतिक्रमण कर दिया है। यही नहीं, यह व्यक्ति लगातार भूमि बाहरी राज्यों के परिवारों को बेच रहा है। कहा कि कुछ लोगों की जमीन का हिस्सा बेच भी दिया गया है, जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। यह लोग कौन हैं और कहां से आए हैं, इस बारे में भी किसी को कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में यदि क्षेत्र में कोई आपराधिक घटना होती है तो पुलिस के हाथ खाली ही रहेंगे। कहा कि पुलिस व प्रशासन को पूरे मामले की जांच कर सरकारी भूमि कब्जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। इस मौके पर पूर्व पार्षद सौरभ नौटियाल, मोहन सिंह गौड़, रविंद्र रावत, राधा बलोदी, सुषमा रावत, रूपा देवी, बबीता नौटियाल, अमित सिंह रावत, आनंद सिंह आदि मौजूद रहे।