पुलिया की रेलिंग से टकराई बस, बड़ा हादसा टला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पौड़ी से दिल्ली जा रही कोटद्वार डिपो की बस कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य आमसौड़ गांव के समीप अनियंत्रित होकर पुलिया की रेलिंग से टकरा गई। रेलिंग से टकराते ही बस रूक गई, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। बस में करीब 32 यात्री सवार थे।
सोमवार सुबह रोडवेज की बस पौड़ी से यात्रियों को लेकर कोटद्वार की ओर आ रही थी। इसी दौरान आमसौड़ के समीप कोटद्वार की ओर एक पुलिया पर चढ़ते ही विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई। जैसे ही बस का अगला हिस्सा पुलिया की रेलिंग से टकराया यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गनीमत यह रही कि रेलिंग से टकराते ही बस रूक गई। नहीं तो बस गदेरे में गिर सकती थी। बस चालक-परिचालक सहित सभी यात्री सुरक्षित हैं। कोटद्वार पहुंचे पर बस की मरम्मत करवाकर उसे रूट पर रवाना किया गया।