कांवड़ यात्रा: मोटर और पैदल मार्ग बोल बम के जयकारों से गुंजायमान
ऋषिकेश। श्रावण मास के पहले सोमवार पर जलाभिषेक के लिए नीलकंठ धाम में शिवभक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है। रविवार को मोटर और पैदल मार्ग बोल बम के जयकारों से गुंजायमान रहे। सोमवार को नीलकंठ धाम में दो लाख से ज्यादा शिवभक्तों के पहुंचने की संभावना पुलिस-प्रशासन ने जताई है। प्रशासन का दावा है कि रविवार को करीब एक लाख से ज्यादा भोलेभक्तों ने नीलकंठ धाम में भगवान शिव के दर्शन कर जलाभिषेक किए। पैदल मार्ग पर राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के वनकर्मी भी गश्त करते नजर आए। रविवार को तड़के से ही नीलकंठ मंदिर में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया। दोपहर होते-होते शिवभक्तों का हुजूम मंदिर परिसर में नजर आया। मोटर और पैदल मार्ग भी दिनभर कांवड़ियों की आवाजाही से पैक रहे। स्वर्गाश्रम से लेकर नीलकंठ तक दोनों ही मार्गों पर बोल बम, बम-बम के जयकारें गूंजते सुनाई दिए। वन क्षेत्र होकर गुजर रहे पैदल मार्ग पर केसरिया वेशधारी कांवड़ियों का तांता लगने से पार्क प्रशासन के वनकर्मियों की टीमें भी वन्यजीवों से सुरक्षा को अलर्ट रहीं। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के मुताबिक रविवार को करीब एक लाख कांवड़ियों ने नीलकंठ मंदिर में दर्शन कर जलाभिषेक किया। श्रावण के पहले सोमवार यानी आज लगभग दो लाख कांवड़ियों के नीलकंठ तक पहुंचने की संभावना है। इसी के तहत सुपर जोन, जोन और सेक्टर प्रभारियों को ब्रीफिंग में आवयक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जानकी सेतु के आसपास भीड़ नियंत्रण को जरूरी कदम उठाने के लिए भी कहा। पुलिस के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसी और ड्रोन से शिवभक्तों की सुरक्षा को तैयारी पहले ही कर ली गई है।