विधायक ने किया मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन
चमोली : बदरीनाथ के नवनिर्वाचित विधायक लखपत सिंह बुटोला ने रविवार को दशोली ब्लाक के ग्राम पंचायत घुड़साल स्थित मां इन्द्रामती के नव मंदिर का भूमि पूजन किया। विधायक के गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका अभिनन्दन किया। मां इन्द्रामती मंदिर में पुजारीगणों, पश्वा, गणमान्य लोगों तथा ग्रामीणजनों की उपस्थिति में मां की विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद विधायक ने मंदिर के नव निर्माण का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर पुजारी पंडित दिनेश मैठाणी, पश्वा देवेन्द्र सिंह पंवार, प्रधान विनीता देवी, नरेन्द्र सिंह पंवार, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद सिंह सजवाण शामिल रहे। (एजेंसी)