चमोली : देवाल के ओडर गांव के तीन ग्रामीणों की जिंदगी पिंडर नदी पर बने ट्राली में जीवन मौत के बीच फंसीं रही। ढाई घंटे बाद लोक निर्माण विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला। ग्रामीणों के लिए पिछले दस साल से ट्राली जी का जंजाल बना है। मंगलवार को सुबह आठ बजे ओडर गांव निवासी सुरेन्द्र सिंह, विरेन्द्र सिंह और सुनील राम पिंडर नदी पर बने इलेक्ट्रिक ट्राली में बैठ कर आ रहे थे। तभी बीच नदी में ट्राली का वैरिंग ने काम करना बंद कर दिया, इससे ट्राली बीच नदी के उपर फंस गई। इसकी सूचना अधिकारी अभियंता लोनिवि थराली को दी और मौके पर लोनिवि टीम पहुंची और गांव वालों की मदद से तीनों लोगों को रेस्क्यू कर ट्राली से बहर निकला और उनकी जान बचाई गई। (एजेंसी)